विन्चेस्टर डिस्क ड्राइव क्या है – What is Winchester Disk Drive

Winchester Disk Drive (विन्चेस्टर डिस्क ड्राइव) 

विन्चेस्टर डिस्क ड्राइव एक प्रारंभिक प्रकार की HDD (Hard Disk Drive) है, जिसे 1973 में आईबीएम कम्पनी के द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

इस तकनीक ने सेकेंड्री स्टोरेज के विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसमें वास्तविक डेटा स्टोर करने वाली डिस्क को, एक हवा बंद आवरण में सील कर दिया गया था ताकि हवा, धूल, मिट्टी, खरोच आदि से सुरक्षित रह सके।

ये 35 एवं 70 MB संग्रहण क्षमताके साथ उपलब्ध थी।

समय के साथ हार्ड डिस्क ड्राइव को ही विंचेस्टर डिस्क ड्राइव के पर्याय के रूप में प्रयोग किया जाने लगा, अर्थात ये दोनों टर्म इंटरचेंजेबल हैं।


Floppy disk क्या है?

Leave a Comment

Download eBook - कम्प्यूटर फण्डामेन्टल एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

error: Content is protected !!