Topology is the layout or structure of a Network.
टोपोलॉजी क्या है इसके प्रकार व उनके लाभ व हानि
किसी भी नेटवर्क की आकृति या लेआउट (संरचना) को उस नेटवर्क की टोपोलॉजी कहा जाता है।
कोई भी कम्प्यूटर नेटवर्क बनाने से पहले यह निर्धारित किया जाता है कि, नेटवर्क से जुड़ने वाले devices अथवा Nodes को एक-दूसरे से किस तरह जोड़ा जाय, ताकि वे एक-दूसरे से सफलतापूर्वक communicate कर सकें, और data और अन्य files व पेरीफेरल डिवाइसेस को share कर सकें।
इन सभी चीजों का निर्धारण ही Topology द्वारा किया जाता है।
अर्थात Topology एक नेटवर्क से जुड़ने वाले सभी devices अथवा nodes को आपस में connect करने का एक तरीका है।
टोपोलॉजी के प्रकार | Types of Topology in Hindi
Topology विभिन्न प्रकार की होती हैं जिनका प्रयोग जरूरत के अनुसार computer network बनाने के लिए किया जा सकता है-
बनाबट या संरचना के आधार पर Topology के प्रकार-
बनाबट या संरचना आधार पर टोपोलॉजी को निम्न भागों में बॉंटा जा सकता है-
Data को ट्रांसमिट (आदान-प्रदान) करने के आधार Topology के प्रकार
डेटा को ट्रांसमिट करने के आधार पर टोपोलॉजी को दो प्रकार में विभाजित किया जा सकता है-
- Passive Topology (निष्क्रिय टोपोलॉजी)
- Active Topology (सक्रिय टोपोलॉजी)