स्टार टोपोलॉजी (Star Topology)
स्टार टोपोलॉजी एक नेटवर्क डिजाइन है जिसमें सभी नोड्स (कंप्यूटर, प्रिंटर आदि) एक केंद्रीय हब या स्विच से जुड़े होते हैं। इस टोपोलॉजी का नाम ‘स्टार’ इसलिए रखा गया है क्योंकि इसका नेटवर्क डिज़ाइन एक तारे की तरह दिखता है, जहां हब या स्विच नेटवर्क के केंद्र में होता है और सभी नोड्स उससे जुड़ते हैं।
Computers एवं अन्य डिवाइसेस आपस में एक-दूसरे से जुड़े नही होते हैं बल्कि इनको HUB या Switch के माध्यम से आपस में connect किया जाता है।
Star Topology का उपयोग (Uses of Star Topology)
स्टार टोपोलॉजी का प्रयोग LAN में Client-Server Network बनाने के लिए किया जाता है।
LAN (Local Area Network) में विभिन्न local computers (माइक्रो कम्प्यूटर्स) को एक server अर्थात (mainframe computer- जिसे सर्वर बनाया गया हो और जिसमें किसी संगठन का data केन्द्रीय रूप से संग्रहित हो) से जोड़कर संगठन के बाकी कर्मचारियों द्वारा जरूरत और access authority के आधार पर data को access, view, update, remove आदि किया जा सकता है।
जैसे- लोकल एरिया नेटवर्क में एक कम्पनी या संगठन (organization) के database को उसके विभिन्न डिपार्टमेन्ट्स access करना चाहते हैं तो कम्पनी के डेटाबेस को server अर्थात mainframe computer में load कर देते हैं और सभी डिपार्टमेन्ट्स के computers को इस server या mainframe computer से सीधे connect कर देते हैं।
इसका लाभ यह होगा कि एक सिंगल डेटाबेस जो कि केवल एक स्थान पर स्टोर है, को कम्पनी के सभी डिपार्टमेन्ट्स जरूरत के अनुसार उपयोग कर पायेगें जिससे समय, रिसोर्स व धन की काफी मात्रा में बचत होगी। और डेटा को अपडेट करने पर किसी भी तरह की डुप्लीकेसी या एनॉमली की समस्या नही होगी।
स्टार टोपोलॉजी छोटे से मध्यम आकार के नेटवर्क के लिए आदर्श है, जैसे कि छोटे ऑफिस, घर, या स्कूल नेटवर्क। इसका उपयोग बड़े नेटवर्क में भी किया जा सकता है, विशेषकर तब जब नेटवर्क में विस्तार की संभावना हो और नेटवर्क का प्रबंधन और रखरखाव आसान बनाना हो।
स्टार टोपोलॉजी के लाभ व हानि (Advantages and disadvantages of Star Topology)
स्टार टोपोलॉजी के लाभ (Advantages of Star Topology)
Star Topology के प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं –
- स्टार टोपोलॉजी में किसी नये computer को connect करना काफी आसान होता है।
- इसमें किसी एक node अथवा computer के खराब होने पर, शेष computers पर प्रभाव नही पड़ता है।
- एक network में एक central hub के साथ कई प्रकार की cable अर्थात communication media का प्रयोग किया जा सकता है।
- खराब हुए node का पता आसानी से लगाया जा सकता है।
- Local computers की संख्या बढ़ाने पर, एक computer से दूसरे computer पर सूचनाओं के आदान-प्रदान की गति प्रभावित नही होती है।
स्टार टोपोलॉजी की हानियॉं (Disadvantages of Star Topology)
Star Topology के प्रमुख हानियां निम्नलिखित हैं –
- स्टार टोपोलॉजी में पूरा networking system एक Host computer (HUB) पर निर्भर करता है। यदि इसमें कोई कठिनाई या problem आती है तो सारा network असफल हो जाता है।
- इसकी लागत ज्यादा होती है।
Broadcast Star Network – एक Star network या Star Topology में central hub से जुड़े हुए सभी Nodes या computers ब्रॉडकास्ट नेटवर्क कहलाते हैं।
Switched Star Network – एक Star Topology में केन्द्रीय हब (central hub) से जुड़े वो एक या एक से ज्यादा computers, जिनमें message या सूचना को भेजना है। स्विच्ड स्टार नेटवर्क कहलाते हैं।
संक्षेप में –
स्टार टोपोलॉजी में सभी computers एक central hub के साथ जुड़े होते हैं, जो प्रत्येक computers के request पर data, message आदि को या तो सभी computers पर भेजता है, या केवल destination computer पर भेजता है।