कम्प्यूटर में इनपुट और आउटपुट क्या होता है – Input एवं Output की परिभाषा
What is Input and Output in Computer in Hindi?
Definition of Input and Output of Computer in Hindi
Input व Output के बीच अंतर
What is Input?
Input की परिभाषा
Data, Information (raw facts), आदि जो computer को बाहरी दुनिया (Outside world) से Input Device के माध्यम से प्रदान किया जाता है, Input कहलाता है।
What is Output?
Output की परिभाषा
Input किये गये data को processor (CPU) द्वारा process करने के बाद प्राप्त परिणाम (information) को, जिसे computer बाहरी दुनिया को प्रदान करता है, Output कहलाता है।
Difference between Input and Output in Hindi
Input एवं Output में अन्तर
क्रमांक |
इनपुट – Input |
आउटपुट – Output |
1 |
इनपुट की प्रकिया में अव्यवस्थित व अंसगठित data अथवा information कम्प्यूटर को बाहरी दुनिया से प्रदान किया जाता है। | Output, कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त व्यवस्थित परिणाम अथवा सूचना है। जिसे computer बाहरी दुनिया को प्रदान करता है। |
2 |
Input, प्रोसेसिंग के पूर्व की अवस्था है। | Output, प्रोसेसिंग के पश्चात की अवस्था है। |
3 |
इनपुट, Input devices के माध्यम से Computer को प्रदान किया जाता है। | आउटपुट, Output devices के माध्यम से Computer हमें प्रदान करता है। |
कम्प्यूटर, Input devices की मदद से data आदि Input के रूप में ग्रहण करता है, व software या program के अनुसार processor (CPU) की सहायता से input किये गये data को process करता है, इसके उपरान्त प्राप्त result अथवा information को output device के माध्यम से output के रूप में user को प्रस्तुत करता है।
- Computer क्या है? इसकी परिभाषा, फुलफार्म व प्रकार?
- कम्प्यूटर का इतिहास
- Computer की Input Devices क्या होती है?
- Computer की Output Devices क्या होती है?
- Data क्या है, एवं इसके प्रकार?
इनपुट किये गये data, प्रोसेसिंग के समय computer की online temporary memory (अस्थायी संग्रह) – RAM व Cache memory में load रहते हैं। तथा प्राप्त किये गये output भी RAM में ही रहते हैं। लेकिन इस output को सुरक्षित रखने के लिए इसे computer की permanent memory (स्थायी संग्रह) – hard disk आदि में संग्रहित किया जा सकता है।
I hope, आपको यह आर्टिकल – Input और Output क्या होता है कम्प्यूूटर में – What is Input and Output in Computer in Hindi – जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!