कम्प्यूटर नेटवर्क का मतलब | Meaning of Computer Network in Hindi
Network से हमारा तात्पर्य कंप्यूटर्स व इसके साथ जुड़े हुए पेरीफेरल डिवाइसेज को किसी संचार माध्यम (Transmission media) से इस प्रकार जोड़ देना है कि उनमें से प्रत्येक User अर्थात computer के मध्य स्वतंत्र रूप से files, सूचनाओं, संदेशों आदि का आदान-प्रदान हो सके, और साथ ही एक दूसरे के संसाधनों और सुविधाओं को भी share (साझा) कर सकें। एक नेटवर्क में जोड़े जाने वाले कंप्यूटर हमारे पास भी स्थित हो सकते हैं और दूर-दूर जगहों पर भी बिखरे हो सकते हैं।
कम्प्यूटर नेटवर्क की परिभाषा-
जब दो या दो से अधिक Computers व अन्य पेरीफेरल डिवाइसेज को आपस में किसी कम्युनिकेशन मीडिया (संचार माध्यम) के माध्यम से जोड़ दिया जाता है तो उसे Computer Network कहते हैं।
कम्प्यूटर नेटवर्क में आवश्यकता के अनुसार, विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर व कम्प्यूटर की पेरीफेरल डिवाइसेस जैसे Printers, Fax Machines, Scanners, Storage Devices आदि को भी जोड़ा जा सकता है।
कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार कौन-कौन से हैं?
Types of Computer
कम्प्यूटर नेटवर्क बनाने का उद्देश्य | The purpose of building a Computer Network
Computer Network बनाने का उद्देश्य, दो या दो से अधिक Users या Clients को आपस में जोड़ना है, ताकि वे सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकें, साथ ही नेटवर्क से जुड़े अन्य डिवाइसेस का भी साझा इस्तेमाल करने में सक्षम हो जाएं। इससे समय, धन व रिसोर्स (संसाधन) तीनों की बचत होती है।
नेटवर्किंग क्या है? | What is Networking?
नेटवर्क को डिजाइन करके विकसित करने की प्रक्रिया Networking कहलाती है।
कम्प्यूटर नेटवर्क के बारे में कुछ फैक्ट्स | Some facts about Computer Network
1.विश्व का प्रथम Computer Network – ARPANET (आर्पानेट) है।
और ARPANET का फुलफार्म – Advance Research Project Agency है।
2. दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क – Internet है, जो WAN का उदाहरण है।
3. इन्टरनेट Client-Server आर्किटेक्चर का पालन करता है।