मॉडेम क्या है? | इसकी विशेषताऍं व प्रकार | What is Modem in Hindi
मॉडेम (Modem) मॉड्यूलेटर-डिमॉड्यूलेटर (Modulator-demodulator) का संक्षिप्त नाम है। यह एक विद्युत यंत्र है, मतलब ये एक हार्डवेयर है जो एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है।
कम्प्यूटर में डेटा व प्रोग्राम डिजिटल रूप (Digital form) यानी कि बाइनरी रूप 0 व 1 में रहते हैं। जबकि टेलीफोन लाइन में डाटा, एनालॉग रूप (Analog form) में होते हैं।
मॉडेम को कम्प्यूटर व टेलीफोन लाइन के मध्य में लगाया जाता है। इसका प्रयोग कम्प्यूटर को इन्टरनेट से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।