MICR क्‍या है? | What is MICR in Hindi | MICR Code क्‍या है?

MICR Kya Hai

MICR का पूरा नाम- मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन या मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर है। ये एक विशेष प्रकार के स्कैनर होते हैं, जो सिर्फ उन्हीं कैरक्टर्स को पढ़ते हैं, जो एक विशेष मैग्नेटिक इंक (चुंबकीय स्याही), जिसमें आयरन ऑक्साइड के कण मौजूद होते हैं, से लिखे या छपे होते हैं। इसका प्रयोग बैंकिंग क्षेत्रों में सबसे ज्यादा किया जा रहा है।बैंकों के चेक (cheque) व डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) की सत्यता की जांच करने में इनका प्रयोग किया जाता है।

error: Content is protected !!