साउंड कार्ड एवं स्पीकर – Sound Card and Speaker

Sound Card and Speaker

साउंड कार्ड

Sound Card कंप्यूटर का एक हार्डवेयर कंपोनेंट है जो एक चिप के रूप में होता है और कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर लगा होता है। यह कंप्यूटर में, ऑडियो इनपुट एवं आउटपुट की सुविधा प्रदान करता है। यह कंप्यूटर से प्राप्त, digital audio signals को analog signals (sound wave) में बदलकर स्पीकर के माध्यम से ध्वनि उत्पन्न करने में मदद करता है।

sound card

यह microphone एवं अन्य audio input devices से ऑडियो ग्रहण करता है। ये audios, एनालॉग सिग्नल्स के फॉर्म में होते हैं साउंड कार्ड इन एनालॉग सिग्नल को ग्रहण करके, इन्हें डिजिटल सिग्नल (0 व 1) में परिवर्तित कर देता है ताकि कंप्यूटर (CPU) इन digital signals को process अथवा record कर सके।

(चूँकि हम जानते हैं कि कंप्यूटर, प्रोसेसिंग के लिए केवल digital data (बाइनरी कोड 0 व 1) को ही ग्रहण कर सकता है।)

इसके विपरीत,

प्रोसेसिंग के उपरांत computer से प्राप्त digital audio signals को analog signals (sound wave) में दोबारा बदल देता है ताकि इन analog signals का उपयोग करके, audio output devices जैसे कि – स्पीकर, हेडफोन आदि sound अथवा audio उत्पन्न कर सकें। साउंड कार्ड, computer की audio क्षमताओं को बढ़ाते हैं।

इस प्रकार साउंड कार्ड में Analog-to-digital converter (ADC) एवं Digital-to-analog converter (DAC) दोनों की विशेषताएं शामिल होती हैं।

साउण्ड कार्ड को Audio Adapter, Audio Card, Sound Board आदि नामों से भी जाना जाता है। यह external एवं internal (integrated sound card) दोनों रूपों में उपलब्ध है।

 

साउंड कार्ड के उपयोग – Uses of Sound Card –

  • Computer के साथ voice communication करने के लिए।
  • Sound Card की मदद से ही computer – ध्वनि/ऑडियों को capture व produce कर पाता है।
  • Music, Videos, Movies, Games आदि के ध्वनि को speaker द्वारा sound card की मदद से ही user/viewer सुन पाता है।
  • माइक्रोफोन एवं अन्य audio input devices के द्वारा, voice/music आदि की रिकॉर्डिंग sound card के द्वारा ही सम्भव हो पाती है।
  • Digital-to-analog converter (DAC) एवं अन्य features के द्वारा, साउण्ड कार्ड audio signals की qualities एवं capacity को भी enhance करता है अर्थात् audio signals की गुणवत्ता में वृ‍द्धि कर देता है।
  • साउण्ड कार्ड, audio input एवं output jacks प्रदान करते हैं, जिससे user विभिन्न तरह के audio input devices – जैसे कि microphone एवं audio output devices जैसे कि – speaker, headphone आदि को जोड़ सकता है।

 

 

MIDI Support

MIDI (मी‍डी) का पूरा नाम – Musical Instrument Digital Interface है।

कुछ sound card मीडी इन्टरफेस को support करते हैं जिसकी वजह से electronic musical instruments को computer से connect करके music को create व produce किया जा सकता है।

MIDI संगीत को इलेक्ट्रानिक रूप में व्यक्त करने के लिए एक मानक है।


 

Speaker (स्पीकर)

स्पीकर एक इलेक्ट्रॉनिक audio output device है जो ध्वनि (sound) के रूप में output प्रदान करता है।

Speaker की सहायता से multimedia computer system द्वारा, उत्पन्न किए गए सभी प्रकार के साउंड सुने जा सकते हैं।

इसके द्वारा कोई भी ध्वनि (sound) सुनने के लिए कंप्यूटर के मदरबोर्ड में साउंड कार्ड (sound card) का होना आवश्यक है।

speaker

Speaker, साउंड कार्ड से audio signals ग्रहण करता है एवं इसे physical sound waves (भौतिक ध्वति तरंगों) में परिवर्तित कर देता है यह sound waves (ध्वनि तरंगें) वायुमंडल में प्रसारित होती हैं और air (हवा) के माध्यम से हमें सुनाई देती हैं।

Audio Signals = Electrical representation of Sound (ध्वनि का वैद्युत रूप)

स्पीकर इलेक्ट्रिकल सिग्नल को एकॉस्टिक वाइब्रेशन (acoustic vibration) में convert करता है जिसे हमारा कान, ध्वनि के रूप में सुन पाता है।

स्पीकर सामान्यतः ऑडियो सिस्टम जैसे कि – computer, smart phone आदि में लगा होता है एवं अलग से भी कनेक्ट किया जा सकता है।


अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

Leave a Comment

error: Content is protected !!