9 महत्वपूर्ण टिप्स स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए
9 Important tips for Smartphone users in Hindi
Smartphone का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, जो लोग फोन का इस्तेमाल नही करते थे या कीपैड वाले फोन का उपयोग करते थे वे लोग भी आज के इस प्रतियोगी वातावरण में ढलने के लिए स्मार्ट फोन का उपयोग करने के लिए मजबूर हो गये हैं। ऐसा नही है कि इन डिवासेस को उपयोग करने से हमें लाभ नही होता है, बल्कि इनसे तो हमें अनगिनतों लाभ होता है, जैसे कि – समय की बचत, पैसा की बचत, ऊर्जा की बचत आदि।
इस बात पर भी गौर करना जरूरी है कि कोरोना के आगमन के साथ ही और लॉकडाउन की स्थिति बनने पर इनकी उपयोगिता और बढ़ गयी है इसका प्रमुख कारण –
Work from home
Online Education/classes
Online shopping
Virtual Meeting
Online payment आदि चीजें हैं जो कि कोरोना काल में तेजी से बढ़ी हैं। और इन कारणों ने स्मार्ट फोन यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा किया है।
पर स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने के लिए कुछ सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए, ताकि हम इस स्मार्ट फोन को स्मार्ट तरीसे से प्रयोग कर सकें।
तो चलिये आज हम जान लेते हैं कि ये महत्वपूर्ण टिप्स स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए क्या हैं-
So let’s start important tips for Smart phone users in Hindi-
पासवर्ड / पासकोड की मदद से अपने फोन को लॉक करें-
आपके फोन को सुरक्षित रखने की पहली लेयर पासवर्ड है, जो केवल आपको ही पता होना चाहिए। साथ में आप स्क्रीन को लॉक करने के लिए पैटर्न का भी प्रयोग कर सकते हैं।
पासवर्ड व पिन को रखें गोपनीय–
समय–समय पर अपने फोन का पासवर्ड बदलते रहें। और यदि आप फोन के जीपीएस (GPS) को ऑन रखते हैं तो सावधानी बरतें। GPS के बारे में आप जरूर जानते होंगें कि इसकी मदद से आपकी लोकेशन का पता आसानी से लगाया जा सकता है। अपने फोन के पासवर्ड व पिन आदि की जानकारी किसी भी व्यक्ति या ऐप्स के साथ शेयर न करें।
हमेशा पासवर्ड बनाते समय यह ध्यान रखें कि यह मुश्किल हो, मतलब ऐसा पासवर्ड बनायें जिसमें कम से कम 8 अक्षर शामिल हों और इन 8 अक्षरों में कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, अंक व स्पेशल सिम्बल जरूर शामिल हो ताकि इसे क्रैक करना मुश्किल हो।
Apps डाउनलोड करने में रखें सावधानियॉं-
कोई भी ऐप ( apps) ऑफिसियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। जैसे यदि आप Android OS वाला फोन उपयोग कर रहें हैं तो आप केवल Google play store का प्रयोग करें और यदि आप ios या iPad os का उपयोग कर रहें हैं तो Apple app store का ही प्रयोग करें। किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कभी भी डाउनलोड न करें। इसके साथ ही app के बारे में सारी जानकारी जरूर पता करें, इसके लिए आप व्यूज पढ़ सकते हैं इसके लाभ व हानि (pros and cons) पता करें। Terms & Conditions जरूर पढ़ें, यह देखें कि क्या यह ऐप साइबर क्राइम के लिहाज से सुरक्षित है या नही।
जरूरी Apps ही रखें–
अपने स्मार्ट फोन मे केवल उन्हीं ऐप्स को जगह दें जिनकी आपको जरूरत हो। और सुरक्षा के जिहाज से भी पूर्णत: सुरक्षित हों। ऐसे कई ऐप्स आपके मोबाइल में लम्बे समय तक Active या पड़े रहते हैं जिनकी जरूरत आपको पहले तो थी,पर अब नही हैं, वो बेवजह ही आपके फोन की मेमाेेरी व बैट्री को खत्म कर रहें हैं, उन्हें तुरन्त uninstall कर देना चाहिए।
सॉफ्टवेयर या ऐप्स को जरूर अपडेट करें–
जब भी आपके फोन में सॉफ्टवेयर या ऐप्स को अपडेट करने का नोटीफिकेशन आये, तो इन्हें जरूर अपडेट करें, क्योंकि ये अपडेट आपके सॉफ्टवेयर या ऐप्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, या कोई नयी सुविधा जोड़ने के लिए, या मरम्मत के लिए होते हैं।
महत्वपूर्ण डेटा मोबाइल में ना रखें-
अपने स्मार्ट फोन की स्क्रीन को हमेशा लॉक रखें। कभी भी अपनीी महत्वपूर्ण जानकारियॉं जैसे फाइल्स, पासवर्ड, पिन, अपने बैंक की जानकारियॉं आदि मोबाइल में स्टोर या सेव ना करें।
Online Payment में रखें सावधानी–
जिस भी बैंक के Account को आप Online Payment के लिए उपयोग कर रहे हों चाहे वह UPI (Unified Payments Interface) के माध्यम से हो या Internet Banking के माध्यम से, उस बैंक के अकाउन्ट में कम से कम बैलेन्स रखें ताकि यादि आपका अकाउन्ट हैक हो तो आपको ज्यादा नुकसान ना हो। साथ ही प्रत्येक Online Account के लिए यूनिक पासवर्ड रखें। और यदि आप डेबिट कार्ड से payment कर रहें होंं तो आप खुद ही कार्ड को स्वाइप करने व पिन enter करने की आदत डालें।
इन्कॉग्निटो या प्राइवेट मोड में करें सार्फिंग–
हम इन्टरनेट के माध्यम से जो भी सर्फिंग या सर्च करते हैं तो वो सारी जानकारी वेब ब्राउजर के History में सेव या स्टोर हो जाती है। इस History के माध्यम से हम दुबारा उन पेजों में सीधे आसानी से जा सकते हैं जिनकों हमने पहले भी विजिट किया था।
History में save जानकारी हमारे लिए तो सुविधा प्रदान करता है पर अगर कोई दूसरा हमारे ब्राउजर की हिस्ट्री को देखता है तो उसे सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है कि हमने पूर्व में क्या-क्या सर्च या सर्फिंग किया है। लेकिन यदि आप चाहते हैं कि इन्टरनेट पर सर्फिंग करते समय आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइट्स गोपनीय रहें, जिसे कोई भी ट्रेस न कर सके तो आप वेब ब्राउजर को इन्कॉग्निटो या प्राइवेट मोड में ऑन कर सकते हैं।
यह Mode इन्टरनेट पर आपके द्वारा की जाने वाली सारी गतिविधियों को सेव या स्टोर करने से रोकता है या यूँ कहें कि आपके द्वारा की गयी सर्फिंग की कोई भी हिस्ट्री नही बनती है। इसके बाद यदि कोई आपके डिवाइस को access करता है तो उसे यह जानकारी नही मिलेगी कि आपने Internet पर क्या-क्या किया है।
सिक्योर नेटवर्क में करें इस्तेमाल–
आज कल हम अपने घर पर बैठे हुए ही सारे काम करते हैं। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या खाना आर्डर करना हो, रेल व हवाई टिकट बुक करना हो, पानी-बिजली-एलआईसी आदि का बिल जमा करना हो या कैब बुक करनी हो, किसी को payment करना हो, सभी के लिए ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं। इसके लिए सिक्योर नेटवर्क का उपयोग करें। जाहिर सी बात है कि Apps ने हमारे जीवन को सरल व सुविधाजनक बना दिया है पर यह हमेशा ध्यान रखें कि यही सुविधा हमारे लिए नुकसानदेह ना बन जाए।
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!
Computer Kya Hai कम्प्यूटर का परिचय, अर्थ, परिभाषा एवं कुछ जानकारी