प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में अंतर

Difference between Primary memory and Secondary memory

प्राथमिक एवं द्वितीयक मेमोरी में अन्तर

प्राथमिक एवं द्वितीयक मेमोरी के बीच में अन्तर निम्नलिखित है –

No.

Primary memory

Secondary memory

1. यह कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है। यह किसी भी कम्प्यूटर के लिए सहायक मेमोरी (द्वितीयक स्टोरेज) होती है।
2. ये मेमोरी स्थायी (ROM )व अस्थायी (RAM, Cache) दो प्रकार की होती है। जबकि ये मेमोरी पूरी तरह से स्थायी संग्रहण प्रदान करती है।
3. ये तीव्र गति से कार्य करती हैं अर्थात इसकी speed अत्याधिक होती है। इनकी गति अपेक्षाकृत कम होती है।
4. कीमत ज्यादा होती है। इनकी कीमत अपेक्षाकृत कम होती है।
5. संग्रहण क्षमता सीमित होती है। ये विशाल स्टोरेज क्षमता प्रदान करते हैं। इनकी क्षमता असीमित होती है। जरूरत के अनुसार कितनी भी जोड़ सकते हैं।
6. प्रायमरी मेमोरी computer की internal memory होती है। जबकि सेकेण्ड्री मेमोरी computer की external memory होती है।
7. यह मेमोरी volatile होती है, अर्थात इसमें load या संग्रहित data विद्युत सप्लाई न मिलने पर नष्ट हो जाते हैं। यह Non-volatile होती है, अर्थात इसमें संग्रहित data कभी नष्ट नही हाते, जब तक खुद न delete किया जाय।
8. इनका access time बहुत ही कम होता है, सिर्फ कुछ की nanosecond में CPU द्वारा access कर ली जाती है। द्वितीयक मेमोरी का access time ज्यादा होता है, जिसको access करने में कई millisecond लग जाते हैं।
9. यह मेमोरी (RAM), मदर बोर्ड में बने एक slot में फिट रहती है। ये मेमोरी मदर बोर्ड में बनें ports से जुड़ी होती हे।
10. इन मेमोरी (RAM, Cache….) में वो data व program लोड होते हैं जिनका प्रयोग वर्तमान समय में चल रही प्रोसेसिंग में हो रहा है। इनका प्रयोग data व information को स्थायी तौर पर सुरक्षित करने के लिए किया जाता है जिनका उपयोग भविष्य किया जाना है।
11. प्रायमरी मेमोरी, computer के CPU का ही एक आवश्यक अंग या भाग होती है। जबकि द्वितीयक मेमोरी CPU का भाग हो भी सकती है और नही भी।
12. इस मेमोरी को द्वितीयक मेमोरी की तरह प्रयोग नहीं किया जा सकता है। प्रोसेसिंग के समय जब मुख्य मेमोरी (RAM) में space नही बचता, तब CPU द्वारा secondary memory (HDD, SSD) का प्रयोग मुख्य मेमोरी के लिए, virtual memory के रूप में किया जाता है। इस कार्य का प्रबंधन Operating System द्वारा किया जाता है।
13. उदाहरण –

RAM (Random Access Memory) – अस्थायी

ROM (Read Only Memory) – स्थायी

Cache Memory – अस्थायी

Register Memory – अस्थायी

 

उदाहरण –

मैग्नेटिक मेमोरी, जैसे –

फ्लैश मेमोरी, जैसे –

  • SSD – Solid State Drive
  • Pen Drive
  • Memory cards

आप्टिकल डिस्क, जैसे –

  • CD
  • DVD
  • Blu-ray disc आदि।

Download eBook - कम्प्यूटर फण्डामेन्टल एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

error: Content is protected !!