कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अन्तर – Difference between Hardware and Software in Hindi

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में विभिन्नताऍं

S/W Vs H/W

क्रमांक हार्डवेयर (Hardware) – H/W सॉफ्टवेयर (Software) – S/W
1 कम्प्यूटर के वे parts, devices जिसे देखा व छू कर महसूस किया जा सकता है। कम्प्यूटर का वह भाग जिसे स्पर्श नही किया जा सकता है, केवल इन पर काम किया जा सकता है।
2 इनका भौतिक आस्तित्व होता है। इनका भौतिक आस्तित्व नही होता है।
3 Computer  के हार्डवेयर, Software की मदद से task perform करते हैं। Software का मुख्य कार्य computer hardware को निर्देशित करना हैं कि कोई task (कार्य) कब, कैसे और किस sequence में करना है।
4 Hardware इलेक्ट्रानिक कम्पोनेन्ट से बना होता है। Software, निर्देशों के समूह से मिलकर बना होता है। ये निर्देश निश्चित क्रम में व्यवस्थित होते हैं।
5 सभी hardware लगभग् एक  fixed कीमत पर market, shops अथवा online store पर खरीदे जा सकते हैं। पर सॉफ्टवेयर free व paid अथवा इनका कुछ भाग free व कुछ भाग paid हो सकता है।
6  Hardware (memory) के अन्दर ही software संग्रहित व लोड किये जाते हैं। Software, हार्डवेयर के अन्दर load होकर अपने कार्य को पूरा करता है।
7 उदाहरण –Input DevicesKeyboard, Mouse, Scanner, Light pen आदि।

Output Devices – Monitor, Printer, Platter, Speaker आदि।

Memory RAM, ROM, Hard Disk, Pen drive, CD, DVD Floppy Disk आदि।

Processing व Controlling Devices – CPU, GPU, Mother Board आदि।

उदाहरण –System Software – Operating System, Utility Program, Translator Programs आदि।

Application Software – CAD, CAM, Word processing, Spread Sheet, Presentation Graphics, DTP आदि।

 

Download eBook - कम्प्यूटर फण्डामेन्टल एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

error: Content is protected !!