डेटा संग्रहण एव अभिगमन विधियॉं – Data Storage and Retrieval methods

Data Storage and Access methods, अथवा Data Storage and Retrieval methods

डेटा संग्रहण और पुनर्प्राप्ति विधियाँ

Q. – Explain the Direct, Index, and Sequential data Storage and Access methods?

डेटा एक्सेस और रिट्रीवल तकनीकें क्या है?

Data Storage and Retrieval methods वे तकनीकें होतीं हैं जिनका उपयोग, मेमोरी अथवा डेटाबेस में डेटा को संग्रहित करने एवं संग्रहित किये गए डेटा को एक्सेस अर्थात प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

ये विधियां मेमोरी में डेटा के साथ डील करती हैं।

Data storage Method का उपयोग करके, मेमोरी में डेटा संग्रहित किया जाता है जबकि Data Retrieval Method का उपयोग करके, मेमोरी में संग्रहित किए गए डेटा को पुनः प्राप्त किया जा सकता है।

Data Store – Data को memory अथवा database में संग्रहित करना, data को store करना अथवा write करना कहलाता है।

Data Access अथवा Data Retrieval – Memory अथवा database में संग्रहित किए गए data को पुन: प्राप्त (retrieve) करना, data को access करना कहलाता है।

Data Storage and Retrieval methods

इन विधियों को तीन भागों में बांटा गया है, जो निम्नलिखित हैं-

  1. Direct Storage / Access method
  2. Sequential Storage / Access method
  3. Index Sequential Storage / Access method

 

Direct Storage / Access method (सीधे संग्रहण एवं एक्सेस विधि)

इस विधि द्वारा हम, data को file या memory में किसी भी क्रम में संग्रहित कर सकते हैंं एवं संग्रहित किए हुए data को किसी भी क्रम में (randomly) प्राप्त कर सकते हैं ।

डायरेक्ट एक्सेस-स्टोरेज डिवाइसेस जैसे कि – हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD), सॉलिड स्ट्रेट ड्राइव (SSD), एव अन्य flash memory आदि, user को यह सुविधा प्रदान करती है कि वह अपने किसी भी data/ record/ files आदि को किसी भी क्रम में स्टोर कर सकता है और किसी भी कम में प्राप्त कर सकता है। इनमें डेटा को स्टोर व एक्सेस करने का कोई भी क्रम नहीं होता है।

Direct storage एवं access की सुविधा performance को तेज बनाती है।

उदाहरण- जैसे YouTube में, हम कोई भी video अपने पसंद का देख सकते हैं इसमें किसी भी क्रम की जरूरत नहीं होती है। इसी तरह DVD में भी हम कोई भी गाना प्ले कर सकते हैं।

 

Sequential Storage / Access method

(क्रमिक संग्रहण एवं एक्सेस विधि) अथवा Serial Access Storage method-

इस विधि में data उसी क्रम में प्राप्त (access/ retrieve) किया जा सकता है जिस क्रम में उसे file अथवा memory में संग्रहित किया गया था।

यह तकनीक direct access से बिल्कुल विपरीत है। इस विधि में data व सूचनाऍं, एक के बाद एक, क्रम में स्टोर की जाती हैं, एवं  प्राप्त भी उसी क्रम (sequence) में होती हैं।

उदाहरण –

Magnetic tape एक सीक्वेंशियल एक्सेस एवं स्टोरेज डिवाइस है जिसमें data को एक क्रम में ही स्टोर किया जा सकता है और उसी क्रम में प्राप्त किया जा सकता है।
पुराने समय में उपयोग किये जाने वाले टेप रिकॉर्डर व VCR की कैसेट्स इस विधि के बेहतरीन उदाहरण हैं, जिनमें कोई भी data/ song आदि एक क्रम से ही record/store होता था एवं उसी क्रम में प्राप्त होता था। अगर तीसरे नम्बर का गाना सुनना हो तो पहले दो गानें या तो सुनने पड़ते थे या फिर forward करने पड़ते थेे तभी तीसरे नम्बर के गानें तक पहुँचा जा सकता था।

 

Index Sequential Storage / Access method (इंडेक्स सिक्वेंशियल संग्रहण एवं एक्सेस विधि) –

Index Sequential Access method, सिक्वेंशियल स्टोरेज/एक्सेस विधि का एडवांस रूप है जिसमें sequential storage/access method के साथ, इंडेक्सिंग तकनीक काे शामिल किया गया है ताकि एक क्रम से संग्रहित किए गए डेटा में से, किसी भी विशिष्ट data को किसी भी लोकेशन से सीधे ही (randomly) प्राप्त किया जा सके।

इस विधि में indexing तकनीक, data को प्राप्त करने के लिए random access method उपलब्ध कराती है।

इसका उपयोग database अथवा file system में किया जाता है, जहॉं data को व्यवस्थित तरीके से store व retrieve करने की आवश्यकता होती है।

इस विधि में data/ record को sequential storage method का उपयोग करके एक क्रम में संग्रहित किया जाता है। एवं वहॉं एक index table बना दी जाती है। यह index table, संग्रहित किए गए समस्त data/ record का नाम अथवा उनकी पहचान (key या code) की लिस्ट को संग्रहित करके रखती है।

यूजर, index file को देखकर अपने data/ record को directly प्राप्त कर सकता है। इंडेक्स टेबल में सारे data/ record क्रमबद्ध होते हैं।

इस विधि को समझने के लिए हम पुस्तक पर बने  index का उदाहरण ले सकते हैं। जिसमें प्रत्येक topic/ lesson, पेज नम्बर के साथ मौजूद होते हैं। पाठक (reader), पेज न० को देखकर, किसी विशेष topic अथवा lesson पर तुरन्त पहुँच जाता है।

Topic/ Lesson Page no.
कम्प्यूटर का परिचय 5-10
इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस 11-15
मेमोरी 16-20
इंटरनेट 21-24

 

इसी तरह index sequential access- storage method भी काम करती है। पाठक/ यूजर वांछित टॉपिक को चुनकर, पेज न० की मदद से, उस टॉपिक पर सीधे ही पहॅुंचकर, विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकता है।


 

Download eBook - कम्प्यूटर फण्डामेन्टल एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

error: Content is protected !!