कम्प्यूटर मेमोरी
Storage Fundamentals
Storage Unit / Memory Unit / Memory / स्मृति
Memory, कम्प्यूटर का एक मुख्य भाग है। इसका प्रयोग समस्त प्रकार के डेटा व प्रोग्राम्स (software) को संग्रहित करने के लिए किया जाता है।
अर्थात
कम्प्यूटर में Data व Information को संग्रहित करने के लिए जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता है, उसे मेमोरी कहते हैं।
Input device द्वारा इनपुट किए गए सभी प्रकार के डेटा व निर्देश, CPU के द्वारा execute या process किए जाने वाले प्रोग्राम, प्रोसेसिंग के दौरान सीपीयू द्वारा प्रदान किए जाने वाले इंटरमीडिएट रिजल्ट (मध्यस्थ परिणाम), तथा प्रोसेसिंग के बाद प्राप्त फाइनल रिजल्ट या इनफॉरमेशन (आउटपुट) को आउटपुट डिवाइस में जाने से पहले, आदि सभी प्रकार के डेटा को मेमोरी द्वारा ही स्टोर किया जाता है।
मेमोरी में डेटा व निर्देश बाइनरी कोड (0 व 1) के रूप में संग्रहित होते हैं।
मेमोरी से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली
राइट (Write) – मेमोरी में डेटा व निर्देश संग्रहित करना।
रीड (Read) – मेमोरी से डेटा access या प्राप्त करना।
Memory Location – Memory कई छोटे-छोटे cells में विभाजित होती है, जिसे memory का location कहते हैं। इन्हीं cells या location में डेटा व निर्देश बाइनरी (0 व 1) रूप में संग्रहित होते हैं।
Memory Address – प्रत्येक cell का एक निश्चित address होता है जिसे memory address कहते हैं।
Word length – memory के प्रत्येक cell या location में स्टोर की जाने वाली निश्चित bits की संख्या।
Access Time – Processing के समय डेटा को memory में से ALU में ट्रान्सफर करने में लगने वाले समय को access time कहते हैं।
Access Method (Storage / Access Method)– Memory से data एक्सेस करने अथवा memory से डेटा को पढ़ने (read करने) व लिखने (write करने) की विधि memory की Access Method कहलाती है। मेमोरी का Storage / Access Method सामान्यत: तीन प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं –
- Direct Storage / Access method
- Sequential Storage / Access method
- Index Sequential Storage / Access method
Types of Memory – मेमोरी के प्रकार
Classification of Memory
मुख्यत: मेमोरी दो प्रकार की होती है –
- Primary Memory
- Secondary Memory