मिनी कम्प्यूटर क्या है – What is Mini Computer in Hindi
मिनी कम्प्यूटर को केवल मिनी भी कहतें हैं। ये एक Multi user system होता है, मतलब इसमें एक साथ कई लोग (multi user) काम कर सकते हैं। इस कम्प्यूटर के मुख्य भाग को एक बिल्डिंग में रख दिया जाता है, एवं उसके साथ कई टर्मिनल (क्लाइन्ट कम्प्यूटर) को जोड़ दिया जाता है। सामान्यत: एक मिनी कम्प्यूटर के साथ अलग-अलग आठ users एक साथ काम कर सकते हैं।