पीयर-टू-पीयर नेटवर्क और क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क में अंतर

पीयर-टू-पीयर नेटवर्क (Peer-to-Peer Network):
इसमें सभी कंप्यूटर समान होते हैं और डेटा का सीधा आदान-प्रदान करते हैं। किसी केंद्रीय सर्वर की आवश्यकता नहीं होती।
क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क (Client-Server Network):
इसमें एक केंद्रीय सर्वर होता है जो डेटा और सेवाएं प्रदान करता है, और क्लाइंट उसे एक्सेस करते हैं।

स्टार-रिंग टोपोलॉजी क्या है इसके लाभ व हानि- What is Star-Ring Topology in Hindi

स्टार-रिंग टोपोलॉजी भी एक हाइब्रिड नेटवर्क टोपोलॉजी है जो स्टार टोपोलॉजी और रिंग टोपोलॉजी दोनों के तत्वों का मिश्रण है। जिसमें प्रत्येक नोड (कंप्यूटर या अन्य डिवाइस) स्टार के रूप में अपने-अपने केंद्रीय हब से जुड़े होते हैं (स्टार टोपोलॉजी), और दो या दो अधिक स्टार टोपोलॉजी के केन्द्रीय हब या स्विच आपस में रिंग टोपोलॉजी की तकनीक द्वारा जुड़े होते हैं (रिंग टोपोलॉजी)।

स्टार-बस टोपोलॉजी क्या है इसके लाभ व हानि- What is Star-Bus Topology in Hindi

स्टार-बस टोपोलॉजी एक हाइब्रिड नेटवर्क टोपोलॉजी है। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह टोपोलॉजी स्टार टोपोलॉजी और बस टोपोलॉजी दोनों के तत्वों का मिश्रण है। इसमें स्टार टोपोलॉजी की संरचना और बस टोपोलॉजी की कनेक्शन सुविधा दोनों होती हैं। अर्थात इस टोपोलॉजी में दो या दो अधिक स्टार टोपोलॉजी के केन्द्रीय हब या स्विच आपस में बस टोपोलॉजी की तकनीक द्वारा जुड़े होते हैं।

Components of LAN – लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) के मुख्य घटक

लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) के मुख्य घटक – Communication Media, NOS, NIC, HUB, Switch, Repeater, Router, Gateway, Bridge …
कम्युनिकेशन मीडिया वह माध्यम है जिसके द्वारा एक कंप्यूटर नेटवर्क में computers एवं अन्य उपकरणों को आपस में जोड़ा जाता है एवं इन्हीं मीडिया के द्वारा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर या एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के मध्य data/signals का संचरण (transmission) होता है।

पीयर-टू-पीयर (Peer-to-Peer) नेटवर्क क्या है – What is Peer-to-Peer Network

पीयर-टू-पीयर नेटवर्क, जिसे P2P नेटवर्क भी कहा जाता है, एक प्रकार का कंप्यूटर नेटवर्क है जिसमें सभी पीयर/ नोड्स (कंप्यूटर या डिवाइस) एक-दूसरे के बराबर होते हैं और सभी एक-दूसरे के साथ सीधे कनेक्ट होते हैं इसमें कोई केंद्रीय सर्वर नहीं होता है, बल्कि प्रत्येक नोड नेटवर्क में मौजूद अन्य नोड्स के साथ सीधे ही डेटा और संसाधनों को साझा कर सकतें है।

हाइब्रिड नेटवर्क क्या है – What is Hybrid Network

हाइब्रिड नेटवर्क एक ऐसा नेटवर्क है जो दो या अधिक अलग-अलग प्रकार की नेटवर्क टोपोलॉजी को मिलाकर बनाया गया होता है। इसका उद्देश्य विभिन्न नेटवर्क टोपोलॉजी के फायदे एक साथ उपयोग करना होता है, जिससे नेटवर्क की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ती है। उदाहरण के लिए, एक नेटवर्क जो स्टार और बस टोपोलॉजी दोनों का उपयोग करता है, उसे हाइब्रिड नेटवर्क कहा जाएगा।

Network connections के प्रकार – Types of Network connections

नेटवर्क कनेक्शन वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से एक या एक से अधिक डिवाइस (जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, प्रिंटर) एक-दूसरे से डेटा और संसाधन को साझा करने के लिए जुड़े होते हैं। नेटवर्क कनेक्शन वायर्ड (Wired) और वायरलेस (Wireless) दोनों प्रकार के हो सकते हैं। यह कनेक्शन लोकल एरिया नेटवर्क (LAN), वाइड एरिया नेटवर्क (WAN), और इंटरनेट जैसे विभिन्न प्रकार के नेटवर्क के माध्यम से स्थापित किए जा सकते हैं।
Dial-up connection
Leased Lines
ISDN
Broadband Connection

error: Content is protected !!