यहॉं पर हम यह समझेंगें कि क्रिप्टोग्राफी अथवा क्रिप्टोसिस्टम का उपयोग किन-किन क्षेत्रों में digital communication और digital data को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है।
Applications of Cryptography (क्रिप्टोग्राफी के अनुप्रयोग) अथवा Uses of Cryptography
Cryptography तकनीक का प्रयोग निम्न जगहों पर किया जाता है –
- क्रिप्टोग्राफी का उपयोग digital communication में संदेशों (data, information) को गुप्त रूप से encrypt करने और फिर उन्हें decrypt करने के लिए किया जाता है, एक विशेष key (कंजी) की मदद से ताकि जो संदेश है वो केवल अधिकृत व सही व्यक्ति तक ही पहुँचें तथा पढ़े व समझे जा सकें। अनाधिकृत व्यक्ति के लिए य प्रयोगहीन व unreachable हों।
- Data Security (डेटा सुरक्षा)– इन्टरनेट के जरिए, ब्राउ़जर के माध्यम से data को transmit करते समय cryptography कर प्रयोग data को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है। जैसे – SSL/TLS और VPN
SSL = Secure Sockets Layers
TLS = Transport layer security
ये दोनों protocols हैं जो network (Internet) में computers को आपस में communication करने के लिए सुरक्षित रूप से allow करते हैं।
- Identity Authentication (पहचान प्रमाणीकरण) – Cryptography का उपयोग व्यक्तिगत पहचान और सुरक्षित login प्रक्रियाओं में किया जाता है। जैसे कि Password login, Biometric login आदि।
- Cryptography का प्रयोग व्यक्तिगत डेटा जैसे कि Email, messages, credit cards, smart cards, ATM cards, Digital Payments Wallets UPI (GooglePay, PhonePay, Airtel Payment) आदि महत्वपूर्ण information को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है।
- Bank द्वारा जब monthly statement भेजा जाता है जिसे खोल कर पढ़ने के लिए password बना कर डालना पड़ता है [जैसे कि तीन अक्षर, user के नाम के पहले letter व चार अक्षर (four digit) user की DOB (DD/MM) होगें) ये भी cryptography का ही उदाहरण है। और user द्वारा बनाया गया password की decryption key होती है।
- इसी तरह अनेक सरकारी विभाग PAN, NPS statement, Income Tax Filling, Adhar Card आदि की जानकारी भी encrypted mail व attachments के साथ भेजी जाती है।
- Digital Currency – डिजिटल करेंसी (क्रिप्टो करेंसी जैसे कि – बिटकॉइन, लाइटकॉइन, एथेरियम, रिपल, डॉगीकॉइन आदि ) में भी क्रिप्टोग्राफी तकनीक का ही इस्तेमाल किया जाता है।
- E-Commerce – Internet के जरिए products (goods and services) आदि को खरीदते व बेचते समय जो भी हम payments का लेन-देन करते हैं वो सभी cryptography द्वारा ही encrypted व सुरक्षित होते हैं इसी वजह से हमारी payment से सम्बन्धित जानकारियॉं जैसे कि – Net banking, debit card, UPI (GPay, PhonePay) आदि सुरक्षित रहती हैं। इसी तरह जो हम e-commerce websites में login करने के लिए User ID व password बनाते हैं जोकि पूर्ण रूप से सुरक्षित है वो भी cryptography का ही अनुप्रयोग है।
NOTE – E-commerce, or electronic commerce, is the buying and selling of goods and services over the Internet. It involves online transactions between businesses (B2B), businesses and consumers (B2C), or consumers trading with other consumers (C2C).
- Military Operation (सैन्य अभियान) – सेनाओं द्वारा आपस में किये जाने वाले संचार (communication) में cryptography तकनीक का ही प्रयोग किया जाता है। ये communication channels (संचार माध्यम) एन्क्रिप्टेड होते हैं ताकि दुश्मन सेना ये सारी जानकारियॉं प्राप्त न कर सके।
- Financial Institutions – सभी वृत्तीय संस्थऍं जैसे कि बैंक, बीमा कम्पनीज आदि भी अपने user की जानकारियॉं जैसेकि Internet banking की user id एवं password, login करने के लिए user id एवं password, profiles password आदि को क्रिप्टोग्राफी तकनीक के द्वारा ही एन्क्रिप्टेड रखती हैं।
I hope, आपको यह आर्टिकल -क्रिप्टोग्राफी क्या है- Applications of Cryptography (क्रिप्टोग्राफी के अनुप्रयोग) जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!