Magnetic Disk (चुम्बकीय डिस्क) क्या है – What is Magnetic Disk

Magnetic Disk – चुम्बकीय डिस्क

मैग्नेटिक डिस्क, एक स्थाई स्टोरेज डिवाइस है, जो डेटा को संग्रहित करने के लिए चुंबकीय सतहों का उपयोग करती है। सामान्यतः यह गोलाकार, सपाट एवं अनुचुंबकीय पदार्थ जैसे कि एल्यूमिनियम अथवा ग्लास (शीशा) से बनी डिस्क होती है।

इस Disk को प्लेट अथवा प्लैटर (Plate अथवा Platter) भी कहते हैं।

ये डिस्क अथवा प्लैटर तीन या तीन से अधिक संख्या में एक पैक के रूप में होती हैं जिसे डिस्क पैक कहते हैं। प्रत्येक डिस्क एक स्पिंडल (spindle) में व्यवस्थित होती हैं।

डिस्क पैक के, ऊपरी डिस्क की ऊपरी सतह व निचली डिस्क की निचली सतह को छोड़कर सभी डिस्क की दोनों सतहों पर चुंबकीय पदार्थ जैसे कि आयरन ऑक्साइड के पतली परत का लेप होता है। और disks के इन्हीं चुम्बकीय सतहों पर data को चुम्बकीय पैटर्न अथवा चुम्बकीय बिन्दुओं के रूप में संग्रहित किया जाता है। इन चुम्बकीय बिन्दुओं की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति क्रमश: बाइनरी डेटा 1 व 0 को रिप्रजेन्ट करती है।

डिस्क की प्रत्येक सतह के लिए read/write head लगा होता है जिनकी मदद से डेटा को read एवं write किया जाता है।

Disk pack की प्रत्येक disk तेजी से घूमती है इस घुमाव (rotation) को RPM (रिवॉल्यूशन पर मिनट) से मापा जाता है।

इन तीव्र गति से घुमती हुई मैग्नेटिक डिस्क की चुम्बकीय सतहों पर, read/write head द्वारा तेज गति के साथ data को write (store) एवं इन्हीं सतहों से data को read (access) किया जाता है।

मैग्नेटिक डिस्क, एक डायरेक्ट स्टोरेज/एक्सेस-सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस है, अर्थात इसमें डेटा को स्टोर एवं इससे डेटा को एक्सेस सीधे ही (randomly) किया जा सकता है बिना किसी क्रम के। पर यह क्रमिक एक्सेस (सीक्वेंशियल एक्सेस) की सुविधा भी प्रदान करती है।

Magnetic Disk को प्रयोग करने के लिए डिस्क ड्राइव की आवश्यकता होती है।

Types of Magnetic Disk – मैग्नेटिक डिस्क के प्रकार

Types of Magnetic Disk

मैग्नेटिक डिस्क मुख्य रूप से निम्न प्रकार की होती है –


चुम्बकीय टेप (Magnetic Tape) क्या है?

Leave a Comment

Download eBook - कम्प्यूटर फण्डामेन्टल एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

error: Content is protected !!