मैग्नेटिक मेमोरी (Magnetic Memory) –
Magnetic memory (चुंबकीय मेमोरी) – मैग्नेटिक मेमोरी, एक प्रकार की non-volatile storage है जो डेटा को संग्रहीत करने के लिए magnetic materials (चुंबकीय सामग्री) का उपयोग करती है। यह तकनीक जानकारी को एन्कोड करने के लिए चुंबकत्व (magnetism) के गुणों का उपयोग करती है। और इसमें कई प्रमुख प्रकार शामिल हैं, जो निम्नलिखित हैं –
- चुम्बकीय टेप (Magnetic Tape)
- चुम्बकीय डिस्क (Magnetic Disk) –
-
- हार्ड डिस्क (Hard Disk)
- जिप डिस्क (Zip Disk)
- फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk)
चुम्बकीय टेप (Magnetic Tape) क्या होता है?
Magnetic Tape -चुंबकीय फीता
यह बिना जोड़ वाली, प्लास्टिक फिल्म की बनी – लंबी, लचीली एवं पतली पट्टी होती है जिस पर चुंबकीय पदार्थ (फेरोमैग्नेट) की परत चढ़ाई होती है। इसी पट्टी/टेप को चुंबकीय टेप अथवा चुंबकीय फीता कहा जाता है।
मैग्नेटिक टेप, इस चुम्बकीय पदार्थ की मदद से ही, magnetic pattern के रूप में data को read एवं write करता है।
इस टेप पर डेटा चुंबकीय (Magnetised) अथवा अनुचुंबकीय (Non- magnetised) बिंदुओं अर्थात magnetic pattern के रूप में संग्रहित होते हैं।
मैग्नेटिक टेप में एक अक्षर को स्टोर करने के लिए 7 bit या 9 bit कोड का प्रयोग किया जाता है अर्थात मैग्नेटिक टेप में एक अक्षर के लिए 7 या 9 चुंबकीय या अनुचुंबकीय बिंदु होते हैं
Magnetic Tape एक Serial Store/Access device
Magnetic Tape एक Serial Store/Access device है जो serial/sequential method का प्रयोग करके data को store व access करने के अनुमति प्रदान करता है।
अर्थात इसमें, जिस क्रम में डेटा को store किया जाता है उसी क्रम के अनुसार प्राप्त भी किया जा सकता है। यदि हम चाहें कि कोई विशेष सूचना, डायरेक्टली ही प्राप्त कर ली जाए तो वह संभव नहीं है।
चुम्बकीय टेप (Magnetic Tape) का उपयोग –
डेटा बैकअप और आर्काइविंग (Data Backup and Archiving):
मैग्नेटिक टेप का उपयोग व्यापक रूप से कंप्यूटर से डेटा का बैकअप लेने और लंबे समय तक डेटा को आर्काइव करने के लिए किया जाता है। इसकी उच्च भंडारण क्षमता और कम लागत इसे बड़ी मात्रा में डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर करने के लिए उपयुक्त बनाती है।
“आर्काइव” का मतलब – महत्वपूर्ण दस्तावेजों, रिकॉर्ड्स, और डेटा का दीर्घकालिक भंडारण।
मैग्नेटिक टेप में विशाल डेटा को संग्रहित किया जा सकता है एवं यह rewritable होता है, अर्थात टेप में संग्रहित पुराने डेटा को मिटा कर, नया डेटा स्टोर किया जा सकता है, और यह प्रक्रिया अनेकों बार की जा सकती है।
साथ ही एक बार संग्रहित किये गये data को कई बार access किया जा सकता है। एवं पुराने डेटा को मिटाए बिना ही, नए डेटा को संग्रहित किया जा सकता है, नए डेटा को संग्रहित करने से पुराने डेटा स्वत: ही मिट जाते हैं।
जैसेकि Tape Recorder हमें audio cassettes के साथ data को record, delete, read/play, Re-record आदि करने की अनुमति देता है।
मैग्नेटिक टेप का इस्तेमाल करने के लिए magnetic tape drive की आवश्यकता होती है। इस उपकरण का प्रयोग करके ही मैग्नेटिक टेप में read एवं write किया जा सकता है।
Write – डेटा को store/record करना।
Read – डेटा को access/retrieve करना। (डेटा को पढ़ना या पुन: प्राप्त करना)
चुंबकीय टेप ड्राइव की कार्य प्रक्रिया – Working Process of Magnetic Tape Drive
सभी magnetic tape drive में सामान्यतः दो रील होती है –
पहली सप्लाई रील व दूसरी टेक-अप रील
सप्लाई रील के टेप में ही डेटा को read एवं write किया जाता है, जबकि टेक-अप रील read एवं write हो चुके टेप को hold (इकट्ठा) करती है।
सप्लाई रील (supply reel) –
सप्लाई रील वह रील होती है जो magnetic tape को लपेट करके रखती है और यही रील, tape drive/machine को लगातार magnetic tape प्रदान करती है, ताकि data की read/write प्रक्रिया प्रारम्भ हो कर चलती रहे। इसीलिए इसे supply reel कहते हैं।
प्रक्रिया को शुरू करने के लिए supply reel से tape खींच लिया जाता है एवं read/write head से गुजारा जाता है ताकि head, डेटा को tape में, record/store अथवा playback/read कर सके।
सप्लाई रील को, feed reel, source reel, file reel आदि नामों से भी जाना जाता है।
टेक-अप रील (Take-up reel) अथवा Pick-up reel –
जैसे ही magnetic tape, सप्लाई रील से निकलकर, read/write head से होता हुआ take-up reel की ओर बढ़ता है, take-up reel घूमती है और उपयोग किये जो चुके tape को लपेटकर इकट्ठा करना शुरू कर देती है।
यह रील, tape को तना हुआ एवं व्यवस्थित रखती है, ढीलेपन व उलझाव को रोकती है। Take-up reel को Pick-up reel भी कहते हैं।
अर्थात Take-up reel वह रील होती है जो, read/write head द्वारा उपयोग किये जा चुके tape को लपेटकर संग्रहित करने का काम करती है।
प्रक्रिया के सामाप्त होने पर magnetic tape को वापस take up reel से supply reel में लपेटा जाता है।
Supply reel, जिसमें magnetic tape लपेटा हुआ है और magnetic tape में data, संग्रहित है, को tape drive/tape unit से बाहर निकाल लिया जाता है। User अपनी जरूरत के आधार पर supply reel को बदल-बदल कर tape drive में उपयोग कर सकता है।
Supply reel, वास्तविक डेटा को contain करके रखती है, जबकि pick-up reel सपोर्ट के लिए होती है।
Tape drive में उपस्थित magnetic read/write head का प्रयोग data को read एवं write करने के लिए होता है।
इसके बाद magnetic tape का उपयोग कैसेट्स के रूप में खूब किया गया जिसे DAT (Digital Audio Tape – डेट) के नाम से भी जाना जाता है। यह tape recorder में प्रयोग की जाने वाली audio cassettes के समान ही आकार में उपलब्ध थी। इसका उपयोग भी personal computer से data का back-up लेने के लिए एवं वृहद मात्रा में data को संग्रहित करने में किया जाता था।
मैग्नेटिक टेप के प्रकार – Types of Magnetic Tape
- Cartridge Tape
- Detachable Reel Tape
Cartridge Tape (कार्ट्रिज टेप) अथवा Tape Cartridge
कार्ट्रिज टेप में टेप से तात्पर्य मैग्नेटिक टेप से ही है एवं कार्ट्रिज से तात्पर्य, एक protective case (सुरक्षात्मक आवरण या खोल) से है जो प्लास्टिक अथवा मेटल का बना होता है।
अतः मैग्नेटिक-टेप की लंबी पट्टी जो, कार्ट्रिज के अंदर सुरक्षित रूप से लपेटी हुई बंद होती है कार्ट्रिज टेप कहलाता है।
कार्ट्रिज के अन्दर बंद magnetic tape में ही वास्तविक डेटा को स्टोर किया जाता है।
मैग्नेटिक टेप में फेरोमैग्नेटिक पदार्थ (आयरन ऑक्साइड) की परत चढ़ी होती है यह परत, टेप को मैग्नेटाइज्ड करती है और मैग्नेटिक पैटर्न (चुंबकीय पैटर्न) बनाकर, इसमें डेटा को स्टोर किया जाता है।
¼ इन्च एवं 1000 फीट लम्बाई के कार्ट्रिज टेप में 10, 20, 40, या 60 MB data को 1 मिनट में संग्रहित किया जाता सकता।
जब डेटा को टेप पर write किया जाता है, तो टेप पर data, मैग्नेटिक पार्टिकल (चुंबकीय कण) के रूप में, कतार में व्यवस्थित (align) होकर संग्रहित होते हैं। एवं ये मैग्नेटिक पार्टिकल्स, बाइनरी डेटा (0 व 1) को रिप्रेजेंट करते हैं। चुंबकीय कण की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति क्रमश: बाइनरी डेटा 1 व 0 को संदर्भित करतें हैं।
कार्ट्रिज टेप में डेटा को store करने के लिए, एवं स्टोर किए डेटा को retrieve (access/read) करने के लिए टेप ड्राइव की आवश्यकता होती है।
टेप ड्राइव में लगा रीड/राइट हेड ही, टेप पर बने मैग्नेटिक पैटर्न के साथ इंटरैक्ट करके डेटा को read एवं चुम्बकीय टेप पर डेटा को write करता है।
कार्ट्रिज, जो कि मैग्नेटिक टेप को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए, प्लास्टिक या मेटल का बना आवरण है, उसके अंदर मैग्नेटिक टेप, रील (फिरकी) में व्यवस्थित रूप से लपेटा हुआ बंद होता है।
इसके अलावा कार्ट्रिज – धूल, दूषण (contaminations), कचरा एवं फिजिकल डिमेज से मैग्नेटिक टेप की सुरक्षा करता है।
कार्ट्रिज टेप में डेटा को सीक्वेंशियल-एक्सेस स्टोरेज सिस्टम के द्वारा access व store किया जाता है, मतलब जिस क्रम में डेटा संग्रहित किया जाता है उसी क्रम में प्राप्त भी होता है। यह direct/random access एवं store की सुविधा नहीं प्रदान करता है।
कार्ट्रिज टेप की डेटा को स्टोर करने की क्षमता एवं गति अधिक होती है।
कार्ट्रिज टेप का उपयोग –
- माइक्रो कंप्यूटर में हार्ड-डिस्क से data एवं प्रोग्राम का बैकअप लेने में किया जाता था।
- ऑडियो रिकॉर्डिंग करने में।
- अन्य प्रकार के डेटा स्टोर करने में।
- कार्ट्रिज टेप, डेटा की बहुत बड़ी मात्रा को स्टोर करने में सक्षम थी, इसलिए इनका उपयोग कर ऐतिहासिक अभिलेख/ पुराने अभिलेख (archive) को भी संग्रहित करने में किया जाता था।
स्टोरेज की नई तकनीक जैसे कि HDD, फ्लैश मेमोरी (SSD), क्लाउड स्टोरेज आदि के आ जाने के कारण कार्ट्रिज टेप का प्रचलन वर्तमान समय में लगभग खत्म हो चुका है। क्योंकि नई तकनीक higher storage capacity एवं तेज गति के साथ data को read एवं write की फैसिलिटी प्रदान करती हैं।
Detachable Reel Tape – डिटेचबल रील टेप
यह मैग्नेटिक टेप का ही प्रकार है, जिसमें reel (चरखी/ घिरनी) का प्रयोग, मैग्नेटिक टेप को लपेटने के लिए किया जाता है एवं जिसे काम होने के बाद रील को magnetic tape drive से आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।
पुराने समय में यह सबसे सफल बैंकिंग स्टोरेज माध्यम था।
इसमें मैग्नेटिक टेप, 2400 से 3600 फीट लंबा होता है जो कि लचीली प्लास्टिक फिल्म अथवा पॉलिएस्टर (जैसे कि Mylar) से बनाया जाता है जिसमें चुंबकीय पदार्थ का लेपन होता है इसकी चौड़ाई ½ इंच होती है।