Video Standards क्या है – What is Video Standards in Hindi

Video Standards

वीडियो स्टैण्डर्ड = set of rules and guidelines that dictate how video signals should be transmitted and displayed.

Video Standard, नियमों का समूह है जो यह परिभाषित करता है कि video signals कैसे encode, transmit एवं display किये जाने चाहिये।

इसके अर्न्तगत –

  • Resolution (picture quality)
  • Frame rate (number of frames per second) जहॉं एक frame = Individual/ single image
  • Color Depth (number of colors in an image)
  • Video data compression method
  • Aspect Ratio
  • Refresh Rate
  • Scan Type (Interlaced or non-Interlaced)

आदि पैरामीटर्स आते हैं। इन सभी को video standard के अन्तर्गत define किया जाता है।

वीडियो स्टैंडर्ड के द्वारा डिफाइन किया गया rule सभी display devices के लिए समान होता है और इस नियम के द्वारा कई devices जैसे कि TVs, Cameras एवं अन्य display devices आदि के मध्य compatibility (अनुरूपता) स्थापित की जाती है।

इसको हम उदाहरण द्वारा समझते हैं –

जैसे कि यदि डिजिटल कैमरा का उपयोग करके 1080 pixel full HD में video रिकॉर्ड किया गया है तो उस video को अन्य किसी भी display devices जैसे कि मॉनिटर, टीवी आदि में भी उसी शुद्धता के साथ देखा जा सकता है।

Video standard के द्वारा common set of rules अथवा guidelines प्रदान की जाती है ताकि विभिन्न devices बिना किसी प्राब्लम्स (quality loss) के जैसे कि – distorted images, mismatched colors, loss of colors आदि के आपस में कम्युनिकेट कर सकें।

इसकी मदद से users, डिफरेंट विजुअल प्लेटफार्म में भी same experience (same video quality) का आनंद ले सकता है।

जैसे हम किसी video को Full HD में रिकॉर्ड या डाउनलोड करते हैं तो उस video को किसी भी डिवाइसेस जैसे कि TVs, Smartphone, computer screen आदि में यदि देखें तो वह सभी में Full HD में ही दिखाई देता है। इसके लिए इतना अवाश्यक है कि जो quality वीडियो या इमेज की हो उसको play करने वाली device भी उस format/ standard अथवा उस quality को support करने वाली होनी चाहिए। अन्यथा वह device अपनी क्षमता के अनुरूप output को प्रदर्शित करेगी।

संक्षेेप में,

Video Standard, नियमों का समूह (set of rules) है जो monitor/ Screen/ Display हेतु Resolution, Color depth, Refresh rate, Aspect ratio, Scan type (Interlaced/ Non-interlaced) आदि define करते हैं।

Graphics एवं Multimedia content को प्रस्तुत करने के लिए video adapter तथा monitor दोनों को, निर्धारित standard (मानक) का, समान रूप से समर्थन करना चाहिए।

Note – Video adapter को Graphics card अथवा GPU (Graphics processing unit) भी कहते हैं।

वीडियो स्टैंडर्ड के नियम के अनुसार मॉनिटर को output प्रदर्शित करने के लिए उचित color एवं resolution को प्रदर्शित करने में सक्षम होना जरूरी है। इसके साथ ही कंप्यूटर में लगे हुए graphics card भी, मॉनिटर को same quality का उचित सिग्नल भेजने में सक्षम होना चाहिए।

अर्थात् वीडियो एडॉप्टर/ ग्रॉफिक्स कार्ड, द्वारा भेजे गए signals की गुणवत्ता और विशेषताएं, मॉनिटर पर प्रदर्शित आउटपुट की गुणवत्ता और दिखावट को प्रभावित करती है।

इसका मतलब यह है कि –

कंप्यूटर में लगा हुआ graphics card, मॉनिटर को signals प्रेषित करता है तथा मॉनिटर इन signals को इंटरप्रेट करके विजुअल आउटपुट प्रदर्शित करता है। ये सिग्नल्स –  images, videos, colors, resolution, refresh rate, scan type एवं अन्य graphical elements व उनकी जानकारी आदि से संबंधित इनफॉरमेशन को अपने अंदर समाये रहते हैं।

मॉनिटर इन signals को receive करके इनफॉरमेशन को प्राप्त करता है और उसी के आधार पर visual output प्रस्तुत करता है।

अर्थात् वीडियो एडॉप्टर/ ग्रॉफिक्स कार्ड, द्वारा भेजे गए signals की गुणवत्ता और विशेषताएं, मॉनिटर पर प्रदर्शित आउटपुट की गुणवत्ता और दिखावट को प्रभावित करती है।

 

कम्प्यूटर (PC) के लिए कुछ मुख्य video standard

कम्प्यूटर (PC) के लिए कुछ मुख्य video standard अथवा display mode निम्नलिखित हैं –

  1. CGA (320×200)
  2. EGA (640×200)
  3. VGA (640×480)
  4. SVGA (800×600)
  5. XGA (1024×768)
  6. SXGA (1280×1024)
  7. UXGA (1600×1200)

 

CGA

CGA कर पूरा नाम Colour Graphics Adapter (कलर ग्रॉफिक्स अडैप्टर) है।

यह IBM (इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन) द्वारा उसके पर्सनल कम्प्यूटर के लिए 1981 में विकसित किया गया प्रारम्भिक graphics standard (ग्राफिक्स मानक) है।

विशेषताएं –

Resolution – CGA निम्नलिखित graphics modes (resolutions) को support करता था –

320×200 pixels (4 colors में)

640×200 pixels (monochrome)

Refresh rate = 60 Hz

Aspect Ratio = 4:3

Colour depth – 4 Bit/Pixel अर्थात 24=16 color

यह स्टैण्डर्ड कुल 16 रंगों को प्रदर्शित करने में सक्षम था, पर एक समय में केवल 4 अलग-अलग रंगों को ही प्रदर्शित कर सकता था।

 

EGA

यह CGA के बाद IBM द्वारा विकसित किया गया अन्य graphics display standard है।

EGA का पूरा नाम Enhanced graphics Adapter (इन्हैन्स्ड ग्रॉफिक्स अडैप्टर) है। जिसे 1984 में IBM के द्वारा ही विकसित किया गया। यह CGA से बेहतर ग्राफिक्स प्रदान करता है।

विशेषताएं –

Resolution– EGA निम्नलिखित graphics modes (resolutions) को support करता था –

640×200 pixels (in colour mode)

640×350 pixels (in monochrome mode)

Aspect Ratio = 4:3

Colour depth – 4 Bit/Pixel

अर्थात 24=16 color

अत: यह स्टैण्डर्ड कुल 64 रंगों को प्रदर्शित करने में सक्षम था, पर एक समय में केवल 16 अलग-अलग रंगों को ही प्रदर्शित कर सकता था।

 

VGA

VGA का पूरा नाम Video Graphics Array (वीडियो ग्रॉफिक्स अरे) है। यह एक, एनालॉग डिस्प्ले सिस्टम (analog monitor) के लिए standard (मानक) है, monitor पर graphics एवं videos को प्रदर्शित करने के लिए।

VGA, वीडियो ग्रॉफिक्स स्टैण्डर्ड का निर्माण IBM कम्पनी ने सन् 1987 में किया था।

Computer के data को मॉनिटर पर भेजने के लिए यह analog signal का प्रयोग करता है। और मुख्य रूप से 640×480 पिक्सल, रिजॉल्यूशन प्रदान करता है।

इसका मुख्य कार्य यह परिभाषित करना है कि, video व graphics एवं इनसे सम्बन्धित सभी सूचनाऍं कैसे एक प्रारूप में व्यवस्थित की जाऍं और उन सभी सूचनाओं को कम्प्यूटर के ग्रॉफिक्स एडाप्टर से मॉनिटर तक कैसे ट्रांसमि‍ट किया जाए।

इसके लिए यह videos, image आदि के resolution, refresh rate, colour depth आदि के लिए पैरामीटर स्थापित करता है।

इस स्टैण्डर्ड के अन्तर्गत computer से monitor को कनेक्ट करने के लिए VGA cable का इस्तेमाल किया जाता है। VGA cable में नीले रंग का connector होता है जिसमें 15 pins तीन कतार में विभाजित होती हैं ये 15 pin connector कहलाते हैं।

Cable के दोनों छोर में connector होते हैं। इनमें से एक छोर के connector को computer के VGA port में इन्सर्ट किया जाता है और दूसरे छोर को monitor के VGA port में इन्सर्ट करके, computer व monitor को आपस में connect कर दिया जाता है।

VGA cable को 15-pin-D-subminiature VGA connector भी कहा जाता है।

 

VGA Graphics Card अथवा VGA video card –

VGA विडियो कार्ड एक हार्डवेयर कंपोनेंट है, जो मदरबोर्ड में बने स्लॉट में फिट किया जाता है यह VGA standard का उपयोग करके, मॉनिटर पर विजुअल इनफॉरमेशन को प्रस्तुत एवं प्रदर्शित करने के लिए जिम्मेदार है।

यह कार्ड कंप्यूटर के ग्राफिकल एवं मल्टीमीडिया डेटा को process करता है और VGA standard का उपयोग करते हुए VGA cable के माध्यम से इन्हें मॉनिटर पर भेजता है। यह डेटा को ट्रांसमिट करने के लिए एनालॉग सिग्नल का प्रयोग करता है।

यह एक पुरानी व अप्रचलित तकनीक बन चुकी है इसका उपयोग अब वर्तमान कंप्यूटर में नहीं किया जाता है, क्योंकि नई तकनीकें (नए डिजिटल इंटरफेस) जैसे कि HDMI, Display port आदि इससे काफी ज्यादा resolution, colour depth एवं स्पष्ट आउटपुट प्रदान करते हैं।

VGA की विशेषताएं –

Resolution = 640×480 pixels

Colour depth = 4 bits per pixels = 16 colors एक समय में।

या  8 bits per pixels = 256 colors एक समय में।

Signal = एनॉलाग सिग्लन उपयोग करता है।

Aspect Ratio = 4:3

Connector = VGA connector (15-pin-D-subminiature)

Refresh rate = 60 एवं 75 Hertz (Hz)

VGA अपने original resolution के साथ इससे पहले आने वाले video cards जैसे CGA, EGA आदि के भी ग्राफिक्स मोड को सपोर्ट करता है।

 

SVGA

SVGA का पूरा नाम – Super Video Graphics Array है। इसे संक्षेप में Super VGA भी कहते हैं यह भी एक कंप्यूटर डिस्प्ले स्टैंडर्ड है और VGA का improved version है। जिसे अगस्त 1989 में पहली बार Video Electronics Standards Association (VESA) द्वारा विकसित किया गया था।

SVGA, VGA से ज्यादा resolution एवं number of color (color depth) सपोर्ट करता है।

Super VGA का प्रथम संस्करण 800×600 pixels का resolution प्रदान करता था और इसकी color depth – 4bit थी यानीकि 24 = 16 भिन्न color प्रदान करता था।

इसके बाद इसमें improve किया गया और यह 1024×768 pixels का resolution प्रदान करने वाला और 8 bit color depth अर्थात 28=256 colors प्रदान करने वाला बन गया।

SVGA की विशेषताएं –

Resolution = 800×600 pixels (later on 1024×768 pixels)

Colour Depth = 8 bit/pixels (256 colors), 16 bit/pixels (65,536 colors), 24 bit/pixels (16.7 million colors)

Refresh rate = 60 एवं 75 Hertz (Hz) या इससे भी ज्यादा

Aspect Ratio = 4:3

Connector = VGA connector (15-pin-D-subminiature)

Signal = एनॉलाग सिग्लन उपयोग करता है।

उपयोग = computer monitor, older TV system, projectors आदि।

SVGA monitor, बैकवर्ड संगत था, मतलब यह मॉनिटर, VGA signals को भी display कर सकता था। SVGA की सम्पूर्ण क्षमता का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि graphics card एवं monitor दोनो ही SVGA सपोर्ट करने वाले होने चाहिए।

SVGA आगे वाले व पीछे वाले video standard/display standard के resolution, color depth आदि को भी प्रदान करता था, एवं उनके compatible है।

 

XGA (1024×768)

XGA का पूरा नाम eXtended Graphics Array अथवा XVGA = eXtended Video Graphics Array है। जिससे IBM ने 1990 में परिचय करवाया।

यह स्टैण्डर्ड, computer monitor, projector एवं television आदि के लिए उपयोग किया जाता है। और यह VGA standard का extension है।

XGA का मुख्य resolution 1024×768 pixels है एवं color depth 8 bit/pixel = 256 color है। पर यह इससे कम व इससे ज्यादा resolution एवं color depth को support करता है।

यह standard, मॉनिटर/डिस्प्ले डिवाइस के लिए 4:3 का aspect ratio डिफाइन करता है।

XGA का प्रारम्भिक संस्करण IBM द्वारा बनाए गए पुराने स्टैण्डर्ड VGA का expansion था, जो दो resolution एवं चार नए तरह के display/screen mode को support करता था। –

640×480 pixels with 16 bit per pixel, 216 = 65,536 color

640×480 pixels with 8 bit per pixel, 28 = 256 color

 

1024×768 pixels with 4 bits per pixel, 24= 16-color

1024×768 pixels with 8 bits per pixel, 28= 256 colors

XGA की विशेषताएं –

Resolution = 1024×768 pixels

Color depth = 24 bits/pixels, 16 million colors

Refresh rate = 60 एवं 75 Hertz (Hz) या इससे भी ज्यादा

Connector = VGA connector (15-pin-D-subminiature)

Signal = एनॉलाग सिग्लन उपयोग करता है।

उपयोग = computer monitor, projector, TV एवं अन्य डिस्प्ले डिवाइस।

अन्य video standards –

  • 720p HD = 1280×720 pixel
  • 1080p full HD = 1920×1080 pixel
  • 1440p Quad HD अथवा 2k = 2560×1440
  • 2160p Ultra HD अथवा 4k = 3840×2160
  • 4320p Ultra HD अथवा 8k = 7680×4320

अत:  computer display standards = combination of aspect ratio, display size, display resolution, color depth, and refresh rate, आदि।


 

Download eBook - कम्प्यूटर फण्डामेन्टल एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

error: Content is protected !!