Client-Server Network क्या है? What is Client Server Network in hindi

क्‍लाइन्ट-सर्वर नेटवर्क किसे कहते हैं? और Client/Server Networking System में सर्वर द्वारा प्रदान करने वाली सुविधाएं

क्‍लाइन्ट-सर्वर नेटवर्क कम्प्यूटर नेटवर्क का एक प्रकार है जिसे
Server Network
Server Centric Network (सर्वर सेंन्ट्रिक नेटवर्क)
Client-Server Computing आदि नामों से भी जाना जाता है।

Client Server Network in HIndi
क्लाइन्ट सर्वर नेटवर्क अथवा Client Server Architecture

 

जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि इस प्रकार के Network में दो प्रकार के Computer प्रयोग किये जाते हैं-

  1. Server Computer
  2. Client Computer

पहला Server Computer और दूसरा Client Computer.

इसमें से Server Computer एक मुख्य (main) कम्प्यूटर होता है जो Client Computer के मुकाबले काफी शक्तिशाली होता है अर्थात इनकी configuration उच्च गुणवत्ता की होती है।

और शेष Client Computers होते हैं। जिनकी संख्या जरूरत के आधार पर या सर्वर की क्षमता के अनुसार बढ़ायी या घटाई जा सकती है। और इनकी क्षमता server के मुकाबले काफी कम होती है।

इन Client Computers को Server Computer से किसी किसी भी प्रकार की communication media (संचार माध्यम) की मदद से connect कर दिया जाता है।

Client Computers विभिन्न प्रकार की सेवाओं (services) को प्राप्त करने के लिए server को request भेजते हैं और server इनकी request पर प्रतिक्रिया करता है और अपनी क्षमता के अनुरूप निम्न सेवाओं को प्रदान कर सकता है-

Client/Server Network Architecture में Server Computer द्वारा Client Computers को प्रदान करने वाली सुविधाएं

  1. Application Software को share करना।
  2. विभिन्न प्रकार की files, database आदि को view, download, upload, update,  share, delete आदि करने की permission प्रदान करना।
  3. Resources जैसे कि Printer, Scanner, Storage Device आदि का साझा उपयोग करना।
  4. Internet को share करना।
  5. Email की सुविधा।
  6. Data के Back up एवं recovery की सुविधा प्रदान करना।
  7. उन्नत किस्म की security उपलब्ध कराना।
  8. User ID एवं Password द्वारा अपने कार्य protect करने की व्यवस्था।
  9. अनाधिकृत access को अस्वीकार करना।

इनके अलावा Server Computer, क्लाइन्ट कम्प्यूटर्स को manage व control भी करते हैं।

Client-Server Network के बारे में कुछ तथ्य

  • यह सबसे प्रचलित Networking सिस्टम है।
  • विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क – इन्टरनेट इसी Client-Server Network Architecture पर आधारित है।
  • इन्टरनेट WAN का उदाहरण है।
  • Centralized Database System में भी Client-Server Architecture का ही प्रयोग किया जाता है।

LAN में Client Computers को Server Computer से जोड़ने के लिए Hub या Switch का प्रयोग किया जाता है।

Client/Server Network में प्रयोग होने वाले Operating System (OS)

Server Computers में Server Side OS इंस्टॉल किये जाते हैं। जैसे कि-

Windows Server– Windows Server 2022, Windows Server 2019, 2016 आदि।

Mac OS X Server

Red Hat Enterprise Linux आदि OS को Install कर सकते हैं

जबकि Client Computers में Client Side OS इंस्टॉल किये जाते हैं। जैसे कि Windows 11, Windows 10, 8, 7, XP आदि।

Examples of Client-Server Network (क्लाइंट सर्वर नेटवर्क के उदाहरण)

  1. Email Services – Gmail, Yahoo Mail, and Outlook
  2. Web Browsing – Google, YouTube, and Amazon operate
  3. File Sharing – Dropbox, Google Drive, and OneDrive
  4. Online Gaming – Multiplayer games like Fortnite, PUBG, and Call of Duty
  5. Banking Systems – ATM networks and online banking services
  6. Corporate Networks
  7. Social Media Platforms – Facebook, Twitter, and Instagram e.t.c.

ऊपर बताए गए उदाहरण में सभी प्लेटफॉर्म client-server network का ही प्रयोग करते हैं।


I hope, आपको यह आर्टिकल -Client-Server Network क्या है? What is Client Server Network in hindi जरूर पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!


 

Download eBook - कम्प्यूटर फण्डामेन्टल एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

error: Content is protected !!