Modem kya hai | मॉडेम क्या होता है? | What is Modem in Hindi
Modem क्या है? | Modem kya hai
मॉडम एक नेटवकिंग डिवाइस है, जिसका प्रयोग एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में, तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।
कम्प्यूटर में डेटा व प्रोग्राम डिजिटल रूप (Digital form) यानी कि बाइनरी रूप 0 व 1 में रहते हैं। जबकि टेलीफोन लाइन में डाटा, एनालॉग रूप (Analog form) में होते हैं।
Modem के प्रयोग द्वारा, कम्प्यूटर के डिजिटल डेटा, एनालॉग रूप में बदल दिये जाते हैं, ताकि ये टेलीफोन के तार में संचारित हो सकें। साथ ही टेलीफोन लाइन में संचारित होने वाले एनालॉग डेटा को यह डिजिटल रूप में बदल देता है, जिससे कम्प्यूटर इन्हें आसानी से समझ सके।
उदाहरण
Modem का सबसे अच्छा उदाहरण एक Voice Band Modem है, जो किसी कम्प्यूटर के Digital Signals को ध्वनियों, यानी कि voice में बदल देता है, जिनको साधारण टेलीफोन लाइनों के माध्यम से दूर-दूर तक संप्रेषित किया जा सकता है। तथा इसके विपरीत टेलीफोन लाइन से प्राप्त ध्वनियों को दोबारा Digital Signals में बदल देता है। जिसका उपयोग कम्प्यूटर व उससे जुड़े उपकरणों द्वारा किया जाता है।
What is the Full form of Modem in Hindi?
Modem का Full form – मॉड्यूलेटर-डिमॉड्यूलेटर (Modulator-demodulator) होता है।
मॉडेम कैसे काम करता है?
जैसा कि नाम से स्पष्ट कि इसका पूरा नाम मॉड्यूलेटर-डिमॉड्यूलेटर (Modulator-demodulator) है, तो ये दो क्रियाऍं करता है-
- मॉड्यूलेशन (Modulation)
- डिमॉड्यूलेशन (Demodulation)
मॉड्यूलेशन (Modulation) –
Modulation एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका प्रयोग करके मॉडेम कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग सिग्नलों में बदल देता है। जिससे वे टेलीफोल लाइन में बड़ी आसानी से संचारित हो सकें। चूँकि टेलीफोन लाइन में डाटा, एनालॉग रूप (Analog form) में ही संचारित हो सकते हैं।
डिमॉड्यूलेशन (Demodulation) –
Demodulation प्रक्रिया Modulation के ठीक विपरीत होती है। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत मॉडेम टेलीफोन लाइन द्वारा प्रेषित किये गये एनालॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्नलों में बदलता है।
अर्थात् मॉडेम एक विद्युत यंत्र है जो Digital signals या Information को Analog Signals में व Analog Signals या Information को फिर से Digital signals में बदल देता है।
मॉडेम की विशेषताऍं या गुण
Modem में कई सारी विशेषताऍं होती हैं, जो निम्नलिखित हैं-
- मॉडेम एक सीरियल कम्यूनिकेटर डिवाइस है।
- इसका प्रयोग कम्प्यूटर को इन्टरनेट से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
- मॉडेम का प्रयोग एनालॉग कम्प्यूटर में किया जाता है।
- मॉडम एक नेटवकिंग डिवाइस है।
- यह Modulation व demodulation दोनो प्रक्रिया करता है।
- मॉडेम की quality उसके डेटा ट्रान्सफर करने की speed पर निर्भर करती है। जितनी ज्यादा transfer speed होगी, मॉडेम उतनी ही ज्यादा अच्छी quality का होगा।
- इसकी गति को bps (Bits Per Second), Kbps (Kilo Byte Per Second), Mbps (Mega Byte Per Second) आदि से मापा जाता है।
- Wired व Wireless दानों खूबियों में मॉडम उपलब्ध हैं।
मॉडेम के प्रकार | Types of Modem in Hindi
मॉडेम निम्नलिखित प्रकार के होते हैं-
- आन्तरिक मॉडेम (Internal Modem)
- बाह्य मॉडेम (External Modem)
- फैक्स मॉडेम (Fax Modem)
आन्तरिक मॉडेम (Internal Modem)-
इन्टरनल मॉडेम एक ऐड ऑन (Add-on) कार्ड के रूप में होता है जिसका स्लॉट कम्प्यूटर कैबिनेट के अन्दर मदरबोर्ड में बना होता है, जिसे उसी एक्सपेन्सन स्लाट (Expansion-slot) में फिट या Plug-in कर दिया जाता है। और यह विद्युत ऊर्जा, कम्प्यूटर के एक्सपेन्सन बस से प्राप्त करता है।
बाह्य मॉडेम (External Modem)-
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह मॉडेम कम्प्यूटर कैबिनेट के बाहर, एक बाह्य युक्ति के रूप में जोड़ा जाता है।
एक्सटर्नल मॉडेम एक छोटे से बाक्स जैसा होता है जिसमें डेटा को Modulate व demodulate करने के लिए सर्किट व लॉजिक लगे होते हैं।
इस मॉडेम में RJ11 फोन जैक होता है, जिसका एक छोर टेलीफोन लाइन से तथा दूसरा छोर टेलीफोन से जुड़ा होता है।
साथ ही इसमें कई छोटी-छोटी LED लाइट्स लगी होती है, जो मॉडेम के on/off, connection, Network आदि को प्रदर्शित करतीं हैं।
फैक्स मॉडेम (Fax Modem)-
फैक्स मॉडेम ऐसे मॉडेम होते हैं, जो सामान्य मॉडेम के सारे कार्य तो करते ही हैं साथ में फैक्स मशीन द्वारा किये जाने वाले कार्यों को भी परफार्म करते हैं।
इस मॉडेम का प्रयोग करके हम अपने कम्प्यूटर को Fax मशीन के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। एक कम्प्यूटर जिसमें फैक्स मॉडेम लगा हुआ है उसके द्वारा हम इमेज व डॉक्यूमेन्ट्स (texts) किसी फैक्स मशीन पर अथवा कम्प्यूटर जिसमें फैक्स मॉडेम लगा है है भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं।
Modem के उपयोग
मॉडेम को कम्प्यूटर व टेलीफोन लाइन के मध्य में लगाया जाता है। इसका प्रयोग कम्प्यूटर को इन्टरनेट से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
मॉडेम की गति | Speed of modem
मॉडेम को अक्सर उनके द्वारा ट्रान्सफर किये जाने वाले डेटा की Speed के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। इसकी गति या स्पीड को bps (Bits Per Second), Kbps (Kilo Byte Per Second), Mbps (Mega Byte Per Second) आदि से मापा जाता है। बाजार में अनेक speed के साथ मॉडम उपलब्ध हैं।
सामान्यत: मॉडेम की गति 4800 bps, 9600 bps, 14.4 kbps, 28.8 kbps, 33.6 kbps, 56 kbps, 128 kbps या इससे में भी अधिक होती है। आजकल जो मॉडेम उपयोग किये जा रहें हैं उनकी स्पीड बल्कि Mbps में होती है, जैसे 150 Mbps, 300 Mbps आदि। और दिन-प्रतिदिन इनकी डेटा को ट्रान्सफर करने की speed बढ़ती जा रही है।
एक TCP/IP एकाउण्ट के लिए मॉडम की न्यूनतम speed 28.8 Kbps होनी आवश्यक है।
I hope, आपको यह आर्टिकल- मॉडेम क्या है (Modem kya hai) जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!