ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य – Functions of OS

 

Functions of OS – ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य

एक ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित कार्यों को परफॉर्म करता है –

  • कंप्यूटर व उसके उपयोगकर्ता के बीच संबंध बनाना।
  • उपयोगकर्ता व एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बीच संबंध स्थापित करना, और यूजर को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को use करने के लिए allow करना।
  • कंप्यूटर के सभी उपकरणों व जुड़े हुए पेरीफेरल डिवाइसेज को नियंत्रित व व्यवस्थित करना एवं उनसे काम लेना।
  • यूजर द्वारा प्रदान किए गए प्रोग्राम को एग्जीक्यूट करना।
  • सभी processes के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक संसाधन जैसे कि – सीपीयू-टाइम, मेमोरी, इनपुट आउटपुट उपकरण आदि उपलब्ध कराना।
  • एक सरल इंटरफेस (कार्य वातावरण) प्रदान करना ताकि यूजर कंप्यूटर सिस्टम पर आसानी से कार्य कर सके।
  • नई फाइल/फोल्डर क्रिएट करना, अनावश्यक फाइल/फोल्डर को डिलीट करने की सुविधा।
  • कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए एंटीवायरस और पासवर्ड प्रोटेक्शन की सुविधा प्रदान करना।

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, इसका अर्थ व प्रकार

Leave a Comment

error: Content is protected !!